Posts

Showing posts with the label haryana

जानिए ‘यादव’ जाति का इतिहास… HISTORY OF YADAV VANSH

Image
भारत देश में अनेकों जातियां हैं, 4 वर्णों के आधार पर भारत में कई जातियां बनती हुई हैं। उन्हीं जातियों के बारे में न्यूज़ नशा आपको बताता है। इससे पहले आपको न्यूज़ नशा में क्षत्रिय और ब्राह्मण जाति के बारे में बताया गया था लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जाति के बारे में बताने जा रहें है ऐसी जाति के बारे में जो कि बहुत ही पुरानी है। यह जाति भारत की सबसे पुरानी जातियों में से एक है । हम बात कर रहे हैं यादव जाति की। यह जाति बहुत ही पुरानी है। अगर इसके इतिहास के बारे में नजर डाली जाए तो यह पता नहीं लग पाता है कि यह जाति कितनी पुरानी है लेकिन यादव जाति भारत की सबसे पुरानी जातियों में से एक मानी जाती है। और इसकी शुरुआत भारत से ही हुई थी। ये भारत के बाहर से नहीं आए थे। इसी के साथ-साथ आप सभी ने यह भी सुना होगा कि भगवान श्री कृष्ण जो हैं उनको यदुकुल का कहा जाता है। जैसा कि सभी जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण द्वापर युग में पैदा हुए। द्वापर युग की अगर बात की जाए तो यादव जाति की शुरुआत द्वापर युग से शुरू नहीं होती है बल्कि यह उससे भी कहीं पुरानी बताई जाती है। क्योंकि भगवान श्री कृष्ण तो खुद यदुकु...