12वीं के बाद क्या करें? 12th के बाद विभिन्न कोर्स एवं सरकारी नौकरी12वीं के बाद क्या करें? 12th के बाद विभिन्न कोर्स एवं सरकारी नौकरी
12वीं के बाद क्या करें
12वीं के बाद साइंस (PCM) के विद्यार्थी B.Tech, B.Sc, आदि कर सकते हैं तथा PCB के विद्यार्थी MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं. कॉमर्स के विद्यार्थीयों के.Com, CA, आदि करना ठीक रहेगा तो वहीं आर्ट्स के विद्यार्थीयों के लिए BA, BJMS, आदि.
12TH KE BAAD KYA KARE SCIENCE STUDENT
को करने का विकल्प होता है. जैसे MBBS, BDS, B.Sc, B.Tech, B.Arch, आदि.
12th साइंस स्ट्रीम दो हिस्सों में बटा होता है:cs, Chemistry & Mathematics
- PCB : Physics, Chemistry & Biology
12TH PCM के बाद क्या करें?
ज्यादातर 12th PCM के स्टूडेंट की ओर जाते हैं. जो छात्र प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे B.Sc करते हैं. इसके अलावा PCM के विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के भी लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं.
12th PCM के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
- बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- NDA
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
- स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं)
- Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)
आप को भी अगर 12वीं (PCM) के बाद इंजीनियरिंग करने का इरादा है तो आपको अभी से ही की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही B.Tech में एडमिशन मिलता है.
आप अगर में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको जेईई मेन के साथ-साथ जेईई एडवांस भी निकालना होगा.
12TH PCB के बाद क्या कर?
ज्यादातर वही विद्यार्थी 12वीं PCB से करते हैं, जो डॉक्टर या बनना चाहते हैं. आप MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं.
इसके अलावा आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर सकते हैं. ये और इसमें कंपटीशन भी ज्यादा नहीं है.
12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
बैचलर ऑफ होम् मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
बीएससी एग्रीकल्चर
बी. फार्मा
बायोटेक्नोलॉजी
Bioinforms
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
माइक्रोबायोलॉजी
जेनेटिक्स
एनवायरनमेंटल सा?इंस
Forensic Science
नर्सिंग
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH),
ऊपर बताए गए कोर्स में से अगर आप MBBS, BDS, BHMS या BUMS करना चाहते हैं तो आपको इन कोर्सेज में एडमि,,,शन लेने के लिए NEET एग्जाम पास करना होगा. फिर नीट के स्कोर के हिसाब से एडमिशन मिलेगा.
आप अगर 12वीं,,, पीसीबी के बाद जल्दी नौhttps://technologygyanrelates.blogspot.com/2023/05/new-cars-release-in-2023.html?m=1
करी पाना चाहते है तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं. ये जॉब ओरिएंटेड ,,,,,कोर्स होते हैं. इसकी फीस और अवधि दोनों मुख्यत: कम होती है
Comments