CSK vs GT: अगर बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानिए सबकुछ


Csk vs GT

CSK vs GT IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 की वो घड़ी आ गई है जिसका दुनियाभर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से टक्कर लेने के लिए तैयार है। इस बीच फैंस के मन में ये सवाल है कि कहीं इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में बारिश बाधा बनी तो क्या होगा


आपके सवाल को ध्यान में रखते हुए चलिए बताते हैं कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच में अगर बारिश विलेन बनी तो किस टीम का फायदा और नुकसान होगा। एमएस धोनी की CSK 5वीं बार खिताब जीतने को बेताब हैं वहीं हार्दिक की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की तैयारियों में जुटी है। 

CSK vs GT Final: बारिश बनी बाधा तो क्या होगा?
शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होना है। ऐसे में अगर बारिश आती है तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी ये जानने के लिए फैंस बेकरार हैं। 

आईपीएल 2023 में फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया था। लेकिन इस साल ऐसा नहीं है। प्लेऑफ शेड्यूल के अनुसार आईपीएल 2023 फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है, इसलिए निर्धारित मैच के दिन आईपीएल 2023 के फाइनल विजेता का फैसला किया जाएगा। 

मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट या 2 घंटे उपलब्ध हैं। इसलिए, आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए कट ऑफ टाइम अगर 7:30 PM IST से शुरू होता है, तो 5 ओवर प्रति साइड गेम के लिए 11.56 AM (28 मई, 2023) होगा, और अगर यह 8 PM शुरू होता है, तो कट ऑफ ऑफ टाइम 12:26 AM होगा। 

यदि परिस्थितियां विजेता को निर्धारित करने के लिए उपलब्ध समय के भीतर सुपर ओवर या उसके बाद के सुपर ओवर की अनुमति नहीं देती हैं, तो जो टीम ग्रुप स्टेज में पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर रहेगी उसे विजेता घोषित किया जाएगा। 

इसका मतलब है कि अगर बारिश के कारण एक बॉल भी खेलने का मौका नहीं मिलता है तो पॉइंट्स टेबल के अनुसार गुजरात टाइटंस की टीम ट्रॉफी उठाने की हकदार होगी। खैर एमएस धोनी के फैंस दुआ करेंगे ऐसे हालात ना पैदा हो और उन्हें पूरा मैच देखने का मौका मिले।.

Comments

Popular posts from this blog

7 वी बार किया जा रहा है बाबा श्याम का विशाल जागरण और विशेष झांकी प्रोग्राम... Baba Shyam's huge Jagran and special jhanki program is being organized for the 7th time.

धर्म ज्ञानः गाय को माता क्यों कहते हैं, इनकी पूजा और सेवा के फायदे भी जानें

Ankit Baiyanpuria: कौन हैं अंकित बैयनपुरिया, जिन्हें पीएम मोदी ने साथ में श्रमदान के लिए चुना